RJD सांसद( RJD MP) मनोज कुमार झा (Manoj Kumar Jha)ने मुर्शिदाबाद हिंसा(Murshidabad violence) को लेकर बयान दिया।उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। ये रोंगटे खड़े करता है, जो नहीं होना चाहिए। मनोज झा (Manoj Kumar Jha) ने कहा कि मैं अपने दल (RJD)की ओर से हरेक से आग्रह करूंगा कि शांति बनाए रखें। गांधी जी हमें जो बताकर गए हैं, उस रास्ते पर चलें। मामला कोर्ट में है और हमारा दल(RJD) भी याचिकाकर्ता(petitioner) है। मनोज झा ने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)को चुप्पी तोड़नी चाहिए।
#WaqfAct #Murshidabad #WaqfAmendmentBill #WaqfBillprotest #MamataBanerjee #MurshidabadViolence #Jangipurviolence #Murshidabadclash #MamataBanerjeeonWaqfLaw #MamataBanerjeeonWaqfBill #WestBengalviolence #Communaltension #WaqfBill #WaqfActSupremecourt #BJPonMamataBanerjee #MamataVSBJPonWaqfLaw #Peripheral
~CO.360~HT.408~ED.348~